Holika Dahan 2022 Ka Samay: आज होलिका दहन का ये है उत्तम मुहूर्त, जानें दिल्ली, नोएडा, जयपुर, पटना समेत इन राज्यों का दहन मुहूर्त
ABP News
मान्यता है कि होलिका दहन से पहले होलिका की पूजा बहुत शुभ फलदायी होती है. इससे आपके ग्रहदोष भी दूर होते हैं.
रंग और उल्लास का पर्व होली फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जाता है. वहीं अगले दिन रंगों और गुलाल से खेला जाता है. इस माह होलिका दहन 17 मार्च और बड़ी होली 18 मार्च को मनाई जाएगी. मान्यता है कि दिन व्रत रखने और स्नान-दान का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि होलिका दहन की अग्नि की पूजा से मुनष्य के सभी दुख और संकट जल कर राख हो जाते हैं. और व्यक्ति पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
More Related News