
Holika Dahan 2021: होलिका दहन करने का शुभ समय क्या है जानें, इस दिन गलती से भी न करें काम
Zee News
होलिका दहन की रात बहुत से लोग टोने-टोटके भी करते हैं यही कारण है कि होलिका दहन के दिन हर व्यक्ति को, कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखने की सख्त हिदायत दी जाती है ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके.
नई दिल्ली: हिंदू पंचांग (Panchang) के अनुसार फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को हर साल होलिका दहन () का त्योहार मनाया जाता है और इस बार होलिका दहन 28 मार्च रविवार को है. धर्म शास्त्रों के जानकारों की मानें तो होलिका दहन के दिन होली की पूजा करने से महालक्ष्मी (Goddess Lakshmi) प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. हालांकि होलिका दहन की रात बहुत से लोग टोने-टोटके () भी करते हैं जिसकी वजह से कुछ ऐसे काम हैं जो आपको इस दिन बिल्कुल नहीं करने चाहिए वरना इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. पंचांग के अनुसार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 28 मार्च रविवार की शाम को 6 बजकर 37 मिनट से लेकर रात में 8 बजकर 56 मिनट तक रहेगा यानी करीब 2 घंटे 20 मिनट का समय. इसी मुहूर्त में होलिका दहन करना अत्यंत शुभ होगा. इस साल होलिका दहन के समय भद्रा का साया (Bhadra) भी नहीं होगा. भद्रा रविवार को दिन में 1 बजकर 33 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.More Related News