Holi Wishes 2022: करीबियों को ऐसे दें होली की बधाई, रिश्तों के रंग हो जाएंगे और गहरे
Zee News
होली का रंग और गहरा तब हो जाता है जब उसमें अपनों का प्यार औ साथ खुल जाए. इस मौके पर आप भी अपने करीबियों को ये बताना न भूलें कि वह आपके लिए कितने खास हैं, और ये जताने के कि आप उन्हें कुछ इस अंदाज में ढेरों शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
नई दिल्ली: होली का त्योहार हिन्दू धर्म में बहुत खास माना जाता है. इस साल यह 17 और 18 मार्च को मनाई जा रही है. 17 गुरुवार को होलिका दहन के बाद 18 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. होली के दिन लोग सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को रंगों के साथ गले भी लगा लेते हैं. वहीं, लोग ढेरों शुभकामनाओं भरे संदेश भी एक दूसरे को भेजते हैं.
अगर आप भी इस असमंजस में हैं कि आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को कैसे विश करें, तो इसके लिए हम आपकी थोड़ी सहायता कर सकते हैं. आप भी अपने करीबियों को इस अंदाज में होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.