
Holi Special Train: यूपी-बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन फटाफट करा लें टिकट, चेक करें लिस्ट
ABP News
Holi Specia Train 2022: उत्तर प्रदेश और बिहार (UP-Bihar) जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपको भी ट्रेन का टिकट नहीं मिला है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.
Indian Railways: उत्तर प्रदेश और बिहार (UP-Bihar) जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपको भी ट्रेन का टिकट नहीं मिला है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. रेलवे होली (holi special train 2022) पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन (special train) चलाने जा रही है, जिसमें आपको कंफर्म टिकट मिल जाएगा. आप फटाफाट रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें-
08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा होली स्पेशल ट्रेनयह ट्रेन 17 मार्च को टाटा से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद अगले दिन 2.05 मिनट पर छपरा पहुंच जाएगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन 20 मार्च को रात में 00.50 मिनट पर छपरा से चलेगी और शाम में 16.00 बजे टाटा पहुंच जाएगी.