
Holi Special: इन तीन खास तरीके से बनाइए भांग, जानिए Easy Recipe
Zee News
होली का मौका हो और भांग का नाम न हो ऐसा कैसे? ठंढाई में मिलाकर पी जाने वाली भांग को होली रसिक महादेव शिव का प्रसाद मानते हैं. होली के मौके पर भांग कैसे बनाएं, पढ़िए कुछ शानदार रेसिपी.
नई दिल्लीः होली (Holi) का मौका है. बाहर कोरोना है और आप घर में हैं, लेकिन सेलिब्रेशन तो बनता है. होली (Holi) का त्योहार बिना ठंढाई के अधूरा है. इस दौरान भांग (Bhang) वाली ठंडाई पीने का चलन है, लेकिन आप अपनी इच्छा और सुविधा के अनुसार इसे भांग के बिना भी बना सकते हैं. बस कुछ आसान Steps Follow करने होंगें. ZEE Hindustan आपको ठंढाई बनाने का स्पेशल तरीका बता रहा है. बिना भांग की गुलाब ठंढाई सबसे पहले सामग्री जुटा लें. यह Basic सामग्री है, जो हर तरह की ठंढाई बनाने में जरूर इस्तेमाल होगी.More Related News