
Holi Special: आपकी शुभकामनाओं के बिना बेरंग है अपनों की होली, ये Messages लाएंगे खुशियों की बहार
Zee News
होली का त्योहार ऐसा है जब लोग सारे गिले शिकवे भूलकर अपनों को गले लगा लेते हैं. ऐसे में आप इस मौके पर कुछ खास संदेशों के जरिए अपनों को मना सकते हैं.
नई दिल्ली: इस साल देशभर में 28 और 29 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. जहां एक ओर 28 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा, वहीं 29 मार्च को रंगों वाली होली मनाई जाएगी. ऐसे में धूम मचाने के लिए लोग पहले ही तैयार हैं. होली का यह खूबसूरत त्योहार मिठाई, परिवार-दोस्तों और रंगों के बिना अधूरी हैं. दूसरी ओर अगर आप इस दिन अपने करीबियों को बधाई न दो तो भी इसका रंग फीका रह जाता है.More Related News