
Holi Song 2022: दो दिन से यूट्यूब पर ट्रेंड में है ये गाना, सुनें पवन सिंह का 'फलाना बो फरार भईली', खबर में डायरेक्ट लिंक देखें
ABP News
Pawan Singh Falana Bo Farar Bhaili 2022: इस गाने में पवन सिंह के साथ स्मृति सिन्हा हैं. दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई है. दो दिन में 4 मिलियन से अधिक व्यूज मिला है.
Pawan Singh Bhojpuri Holi Song 2022: होली हो और बिहार में भोजपुरी गाना न बजे ये कैसे हो सकता है. भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) के होली गाने के बिना इस त्यौहार के रंग संग उमंग अधूरी है. लोगों का उमंग अधूरा न रहे, इसलिए पवन सिंह एक के बाद के धमाकेदार गाना लेकर आ रहे हैं. ऐसा ही एक नया गाना 'फलाना बो फरार भईली' इतना वायरल हो गया कि यूट्यूब पर अभी आल इंडिया नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.
दो दिन में चार मिलियन के पार व्यूजइस गाने में उनके साथ स्मृति सिन्हा नजर आईं हैं. दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई है, यही वजह है कि महज दो दिनों में 4 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा है. साथ ही यह भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए के नया कीर्तिमान भी हैं, जो पवन ने अपने नाम कर लिया है. पवन का यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.