
Holi Bhai Dooj: आज होली भाई दूज पर बन रहे हैं कई शुभ योग, जानें इसका महत्व और इससे जुड़ी कथा
Zee News
देश के कुछ हिस्सों में होली के दूसरे दिन होली भाई दूज मनाने की भी परंपरा है. इस दौरान बहनें भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस त्योहार से जुड़ी एक बड़ी ही रोचक कथा है जिसके बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं.
नई दिल्ली: जब बात भाई दूज (Bhai Dooj) के त्योहार की आती है तो ज्यादातर लोगों को सिर्फ दीवाली (Diwali) के बाद आने वाले त्योहार भाई दूज के बारे में ही पता होता है. लेकिन आपको बता दें कि रंगों के त्योहार होली () के दूसरे दिन भी देश के कई हिस्सों में भाई दूज मनाने की परंपरा है. दीपावली के बाद आने वाला भाई दूज जहां कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को आता है वहीं होली भाई दूज (Holi Bhai Dooj) हिंदू पंचांग के पहले महीने चैत्र मास के कृष्ण पत्र की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. होली का त्योहार 29 मार्च सोमवार को चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को देशभर में धूमधाम से मनाया गया. ऐसे में होली भाई दूज का त्योहार 30 मार्च मंगलवार यानी आज देश के कुछ हिस्सों में मनाया जा रहा है. जिस तरह दिवाली दूसरे दिन मनाए जाने वाले भाई दूज के त्योहार में बहनें भाई की लंबी उम्र के लिए कामना करती (Sisters pray for Brother's well being) हैं, उसी तरह से होली दूसरे दिन यानी होली भाई दूज पर भी देश के कुछ हिस्सों में भाई को तिलक लगाकर बहनें भाई दूज मनाती हैं. शास्त्रों की मानें तो होली के अगले दिन जब बहनें भाई को तिलक लगाती हैं तो भाई को सभी तरह के संकट से मुक्ति मिल जाती है और उसके जीवन में सुख समृद्धि आती है.More Related News