Holi 2022: होली पर व्यापारियों की हुई बल्ले-बल्ले, 20,000 करोड़ से ज्यादा का हुआ व्यापार
ABP News
Holi 2022: कोरोना के सारे प्रतिबंध खत्म होने के बाद इस साल होली के त्योहार से दिल्ली सहित देशभर के व्यापारियों में एक नई उमंग आई है और व्यापार के भविष्य को लेकर एक बार फिर नई आशा जग गई है.
Holi 2022: देशभर में कोरोना के सारे प्रतिबंध खत्म होने के बाद इस साल होली के त्योहार से दिल्ली सहित देशभर के व्यापारियों में एक नई उमंग और उत्साह का संचार हुआ है और व्यापार के भविष्य को लेकर एक बार फिर नई आशा जग गई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल होली के त्योहारी सीजन में देश भर के व्यापार में लगभग 30 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है, जिसके कारण देशभर में 20 हजार करोड़ से ज़्यादा का व्यापार हुआ और चीनी सामान का न केवल व्यापारियों ने बल्कि आम लोगों ने भी पूरी तरह से बहिष्कार किया.
10 हजार करोड़ का होता है आयातहोली से जुड़े सामान का देश में आयात लगभग 10 हजार करोड़ का होता है जो इस बार बिल्कुल नगण्य रहा. अब इस साल शादियों के अंतिम चरण जो अप्रैल-मई में होगा उसमें अच्छे व्यापार की व्यापारियों को उम्मीद है.