
Holi 2022: होली खेलते वक्त रंगों और पानी से इस तरह अपने स्मार्टफोन और गैजेट्स को रखें सुरक्षित, अपनाएं यह टिप्स
ABP News
फोन या मोबाइल फोन को पानी और होली के कलर्स से सुरक्षित रखने के लिए आप इसे एक एयरप्रूफ Ziplock bag या वाटरप्रूफ बैग में स्टोर करके अपने पॉकेट में रखें. इससे मोबाइल फोन पानी और कलर्स से सेफ रहेगा.
होली का त्योहार (Holi 2022) आने में कुछ ही दिन का समय बचा है. लोगों में त्योहार को लेकर अभी से ही उत्साह दिखने लगा है. होली के दिन हर कोई अपने घरों से निकलकर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के साथ होली खेलता है. ऐसे में आजकल सभी के पास स्मार्टफोन रहता है. बिना स्मार्टफोन के घर से निकलना आजकल के समय में संभव नहीं है.
ऐसे में होली के दिन अपने मोबाइल फोन और गैजेट्स को सेफ रखना बहुत बड़ा चैलेंज हो जाता है. यह तो हम सभी जानते हैं कि किसी भी Electronic सामान में पानी या रंग चला जाए तो वह खराब हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस तरह की परेशानी से हर साल दो चार होते हैं तो हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल स्मार्टफोन को होली के रंग और पानी से सुरक्षित रख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में-