Holi 2022: बीएसएफ के जवानों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर मनाई होली, जमकर किया डांस
ABP News
जम्मू के गजानसू इलाके में बीएसएफ के जवानों ने एक दूसरे को रंग लगाए, गाने गाए और जमकर डांस भी किया. होली खेलते हुए जवानों का वीडियो सामने आया है.
Happy Holi 2022: देशभर में रंगों वाली होली धूमधाम से मनाई जा रही है. जम्मू-कश्मीर में भी सैनिक इस त्योहार को खुशियों में सराबोर होकर मना रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने होली खेली. जम्मू के गजानसू इलाके में बीएसएफ के जवानों ने एक दूसरे को रंग लगाए, गाने गाए और जमकर डांस भी किया. होली खेलते हुए जवानों का वीडियो सामने आया है.
Jammu and Kashmir | BSF personnel celebrate Holi with colours along with singing songs and dancing in Gajansoo area of Jammu pic.twitter.com/2lVyqiANUp
More Related News