![Holi 2022: जरा सी लापरवाही से होली में हो सकता है कोरोना, इन बातों का ध्यान रखकर मनाएं सुरक्षित रंगो का त्यौहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/18/d417561dfec8547468810ab9c8d3c9a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Holi 2022: जरा सी लापरवाही से होली में हो सकता है कोरोना, इन बातों का ध्यान रखकर मनाएं सुरक्षित रंगो का त्यौहार
ABP News
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार होली के समय सभी लोगों को लगातार 'कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर' का पालन करते रहना चाहिये जिससे किसी भी तरह के संक्रमण को फिर से बढ़ने से रोका जा सके.
देशभर में आज होली का त्यौहार पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. हालांकि देश में पिछले दो सालों में कोविड के कारण इस त्यौहार में कई तरह की पाबंदियों का भी सामना करना पड़ा है. पिछले साल की तरह इस साल भी होली पर कोविड का खतरा मंडरा रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सभी लोगों को अब भी लगातार सावधान रहने की आवश्यकता है.
होली के उत्सव के दिन लोगों से मिलना जुलना अधिक हो जाता है इसलिये आपकी जरा सी लापरवाही संक्रमण के जोखिम को दुबारा बढ़ा सकती है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार होली के समय कोरोना के खतरे को लेकर हम सभी को अलर्ट रहना ज्यादा जरूरी है. सभी लोगों को लगातार 'कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर' का पालन करते रहना चाहिये जिससे किसी भी तरह के संक्रमण को फिर से बढ़ने से रोका जा सके.