
Holi 2021: होली पर रंगों से अपनी स्किन और बालों को बचाने के लिए जान लें 10 कारगर टिप्स
NDTV India
होली 2019: होली पर स्किन और हेयर केयर के लिए 14 कारगर टिप्स और घरेलू नुस्खे | Holi 2019: 14 Hair and Skin Care Tips and Home Remedies In Hindi
Holi 2021: होली का त्योहार नजदीक है. होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें गुजिया के साथ ढ़ेर सारे नमकीन पकवान बनाएं जाते हैं. इस साल होली 28 मार्च 2021 को मनाई जाएगी, दूसरी तरफ 29 मार्च 2021 को होलिका दहन किया जाएगा. वसंत ऋतु के आरम्भ होते ही रंगों के त्योहार, होली का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन इस त्योहार में पिचकारी, गुब्बारों, डाई तथा गुलाल में प्रयोग किए जाने वाले रंग क्या आपकी त्वचा एवं बालों के लिए सुरक्षित हैं? होली में इस्तेमाल किए जाने वाला सूखा गुलाल और गीले रंगों को प्राकृतिक उत्पादों से नहीं बनाया जाता है. आपको बता दें कि इस सभी रंगों में माईका, लेड जैसे कैमिकल पाए जाते हैं, जिससे स्किन में न केवल जलन पैदा होती है, बल्कि सिर में भी ये रंग जमा हो जाते हैं.More Related News