
Holi 2021: होली पर बन रहा है शनि और गुरु का महायोग, शुक्र और सूर्य भी होंगे एक ही राशि में
Zee News
होली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है और साल भर लोगों को इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार होली पर ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति बेहद शुभ है और होलिका दहन और होली का त्योहार कई शुभ संयोग में मनाया जाएगा.
नई दिल्ली: हिंदू पंचांग (Panchang) के अनुसार हर साल फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन () किया जाता है और उसके अगले दिन रंगों का त्योहार होली (Holi) मनायी जाती है. इस साल होलिका दहन 28 मार्च रविवार को और रंगों वाली होली 29 मार्च सोमवार को है. होली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. ब्रज भूमि में तो सप्ताह भर पहले से ही होली की खुमारी शुरू हो चुकी है. लड्डू की होली, लट्ठमार होली इन सबकी शुरुआत हो गई है और जमकर रंग-गुलाल उड़ रहे हैं. साथ ही इस बार होली के मौके पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं जिसकी वजह से त्योहार का महत्व और बढ़ गया है. हिंदू पंचांग और ज्योतिष एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार कई सालों बाद होली पर विशेष योग (Special Yoga) बन रहा है. दो सबसे बड़े ग्रह और अहम ग्रह शनि और देव गुरु बृहस्पति होली के दिन एक साथ एक ही राशि में विराजमान होंगे. शनि (Shani) और गुरु (Guru) दोनों इस बार होली के दिन मकर राशि में होंगे. गुरु और शनि की युति के कारण होली के मौके पर गुरु और शनि की पूजा करने से परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. साथ ही गुरु और शनि के साथ आने का यह योग मेष, कर्क, सिंह, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए लाभदायक भी हो सिद्ध हो सकता है.More Related News