Holi पर धूम मचा देंगे ये 5 सस्ते स्पीकर्स, सबसे लास्ट वाला सिर्फ 899 रुपये का
ABP News
अगर आप भी एक सस्ते ब्लूटूथ स्पीकर्स की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपके लिए 5 किफायती स्पीकर्स की लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें सबसे आखिरी वाला सिर्फ 899 रुपये का है.
होली के मौके पर लोग कई तरह की खास तैयारी करते हैं. कुछ लोग खान-पान के स्पेशल व्यंजन तैयार करते हैं तो कुछ रंग और म्यूजिक के साथ पार्टी करना पसंद करते हैं. म्यूजिक के लिए इन दिनों पोर्टेबल स्पीकर्स का इस्तेमाल होने लगा है. ये ऐसे स्पीकर्स होते हैं जिन्हें आसानी से आप कहीं भी ले जा सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे ही 5 किफायती स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी पार्टी में चार चांद लगा देंगे.
Mi Bluetooth Speaker (कीमत 2,499 रुपये)लाइटवेट और कॉम्पैक्ट, Mi ब्लूटूथ स्पीकर का वजन केवल 270g है और इसे फुल चार्ज पर 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें कॉल रिसीव करने के लिए हैंड्सफ्री सपोर्ट और बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया गया है. जब आप कॉल रिसीव करते हैं तो Mi ब्लूटूथ स्पीकर म्यूजिक प्लेबैक रोक देता है. यह ढेर सारे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.