
Hockey Asia Cup 2022: भारतीय महिलाओं का कमाल, चीन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा
ABP News
Women's Asia Cup Hockey: पिछली बार की चैम्पियन भारतीय टीम ने शुक्रवार को चीन को 2-0 से हराकर महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
Women's Asia Cup Hockey: पिछली बार की चैम्पियन भारतीय टीम ने शुक्रवार को चीन को 2-0 से हराकर महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारतीय खिलाड़ियों ने कोरिया से सेमीफाइनल में मिली निराशा को पीछे छोड़ते हुए पहले दो क्वार्टर में नियंत्रण बनाये रखा और इसी दौरान दो गोल कर दिये, जिससे मध्यांतर तक उसने चीन पर 2-0 तक बढ़त बना ली थी. हालांकि दूसरे हाफ में टीम कोई गोल नहीं कर सकी.
भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की और दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये, जिसमें से एक में शर्मिला देवी ने 13वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिला दी. गुरजीत कौर के फ्लिक को चीन की रक्षात्मक पंक्ति ने रोक दिया और इसके रिबाउंड पर शर्मिला ने गोल दाग दिया.