![HIV Test : एचआईवी टेस्ट करवाने का ये है सही वक्त, वरना रिजल्ट मिलेगा गलत, जान लें जरूरी जानकारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/13/921435-hiv-test.jpg)
HIV Test : एचआईवी टेस्ट करवाने का ये है सही वक्त, वरना रिजल्ट मिलेगा गलत, जान लें जरूरी जानकारी
Zee News
HIV TEST : एचआईवी वायरस का अभी तक कोई इलाज मौजूद नहीं है. इसलिए उससे बचाव के लिए यह जानकारी बहुत जरूरी है.
एचआईवी यानी ह्यूमन इम्युनोडेफिशियंसी वायरस (HIV or Human immunodeficiency virus) के कारण दुनियाभर में करीब 37.7 मिलियन लोग संक्रमित हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, यह आंकडा साल 2020 के अंत तक का है. एचआईवी इंफेक्शन का अभी तक कोई पुख्ता इलाज (HIV Treatment) नहीं है. इसलिए, इससे बचाव (HIV precautions) और मैनेज करने के तरीकों के बारे में जानना बहुत ज्यादा जरूरी है. क्या आप जानते हैं कि एचआईवी से संक्रमित होने के कितने दिन बाद कोई टेस्ट (HIV test) इस वायरस को पकड़ पाता है. इसके अलावा, भारत में एचआईवी की जांच करवाने के लिए कितने टेस्ट (types of HIV test) उपलब्ध हैं. आइए एचआईवी के बारे में ये सभी जानकारी जानते हैं.More Related News