
History of Ramlila: रामलीला के मंचन का इतिहास क्या है, आखिर कब इसकी शुरुआत हुई, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
ABP News
Ramlila History: दशहरे के दौरान रामलीला में रावण दहन किया जाता है. असत्य पर सत्य की जीत होती है. सवाल उठता है कि, आखिर रामलीला की शुरुआत कब हुई और इसके पीछे क्या वजह है.
Tradition of Ramlila: देश भर में नवरात्रि की धूम है, जगह-जगह मां दुर्गा के पूजा पंडाल सजे हुए हैं, तो वहीं विजयदशमी का त्यौहार भी करीब है, देश के अलग अलग राज्यों में रामलीलओं का भी मंचन हो रहा है, हालांकि इस बार कोविड के चलते कई जगहों पर सीमित संख्या में रामलीला में दर्शक जा रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर रामलीला का उद्गम स्थल क्या है, कहां से रामलीला की शुरूआत हुई और कहां से ये दुनिया के अलग अलग देशों में जा पहुंची आखिर रामलीलाओं की शुरूआत आखिर हुई कहां से हुई ये जानकारी हम आपको देंगे.
राम की स्मृतियों को याद किया जाता है
More Related News