![Hindustani Bhau Granted Bail: हिंदुस्तानी भाऊ को मिली जमानत, धारावी में छात्रों के प्रदर्शन के मामले में किया गया था गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/c0bc226223c8554fef4872d42fa66cc2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Hindustani Bhau Granted Bail: हिंदुस्तानी भाऊ को मिली जमानत, धारावी में छात्रों के प्रदर्शन के मामले में किया गया था गिरफ्तार
ABP News
Hindustani Bhau: विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी को धारावी में छात्रों के प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार किया गया था. धारावी पुलिस (Dharavi Police) ने उन्हें 1 फरवरी को गिरफ्तार किया था.
Hindustani Bhau Granted Bail: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ (Vikas Fhatak alias Hindustani Bhau) को मुंबई सेशन्स कोर्ट (Mumbai sessions court) ने गुरुवार को जमानत दे दी है. विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी को धारावी (Dharavi) में छात्रों के प्रदर्शन (Students Protest) के मामले में गिरफ्तार किया गया था. धारावी पुलिस (Dharavi Police) ने उन्हें 1 फरवरी को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि जनवरी के आखिरी में धारावी और महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में 10वीं और 12वीं के सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए थे. उन्होंने ऑफलाइन परीक्षा के विरोध को लेकर सड़कों पर हंगामा किया था. आरोप लगा कि विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने छात्रों को भड़काया और उकसाया. उकसावे में आकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की.