Hindi Keyboard App: स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग से हैं अनजान तो इन 6 ऐप को करें ट्राई, मिनटों में दूर होगी समस्या
ABP News
Hindi Keyboard App: आजकल मेल से लेकर मैसेज तक में भी हिंदी खूब यूज हो रहा है, लेकिन स्मार्टफोन में हर कोई हिंदी टाइप नहीं कर पाता. ये हैं कुछ बेस्ट ऐप जिनसे आप आसानी से हिंदी में लिख सकते हैं.
Hindi Keyboard App: हिंदी भाषा की पैठ वैश्विक बाजार तक हो चुकी है और इसका महत्व बढ़ता ही जा रहा है. इसे अब कई मल्टीनैशनल कंपनियां भी अपना रहीं हैं और भारत में इसे लेकर अलग टीम रखती हैं. हिंदी भाषी बेल्ट के लोगों के लिए भी इसका खास महत्व है. हर कम्यूनिकेशन में इसका इस्तेमाल किया जाता है. आजकल मेल से लेकर मैसेज तक में भी हिंदी का खूब यूज हो रहा है, लेकिन स्मार्टफोन चलाने वाले कई लोग इस बात से परेशान हो जाते हैं कि वह अपने फोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करें. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ ऐप जिनकी मदद से आप फोन में बहुत आराम से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.
1. गूगल इंडिक कीबोर्ड (Google Indic Keyboard)