Hindi Diwas: PM Says People From Various Walks Of Life Contributed To Enriching Hindi
NDTV
Defence Minister Rajnath Singh, Home Minister Amit Shah, and chief ministers of various states, too, wished people on Hindi Diwas.
Prime Minister Narendra Modi led his Cabinet colleagues, including Defence Minister Rajnath Singh and Home Minister Amit Shah, and chief ministers of various states in wishing the nation on Hindi Diwas. आप सभी को हिन्दी दिवस की ढेरों बधाई। हिन्दी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। यह आप सबके प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिन्दी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है। हिंदी दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। हिंदी भारत ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे अधिक लोकप्रिय भाषाओं में से एक है।हिंदी एक भाषा के रूप में भारतवासियों के बीच सेतु का भी काम करती है। इसका प्रचार-प्रसार करना और अधिकाधिक उपयोग करना सभी हिंदीसेवियों का दायित्व बनता है। भाषा मनोभाव व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है। हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना व राष्ट्रीय एकता का मूल आधार होने के साथ-साथ प्राचीन सभ्यता व आधुनिक प्रगति के बीच एक सेतु भी है।मोदी जी के नेतृत्व में हम हिंदी व सभी भारतीय भाषाओं के समांतर विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध है। हिंदी दिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूँ कि मूल कार्यों में अपनी मातृभाषा के साथ राजभाषा हिंदी का उत्तरोत्तर प्रयोग करने का संकल्प लें।मातृभाषा व राजभाषा के समन्वय में ही भारत की प्रगति समाहित है।आप सभी को ‘हिंदी दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं। हिन्दी का जयकार। pic.twitter.com/Rpn1XRiPDn #हिन्दी_दिवस की शुभकामनाएं!निज भाषा उन्नति अहै,सब उन्नति को मूल।बिन निज भाषा-ज्ञान के,मिटत न हिय को सूल।-भारतेन्दु हरिश्चंद्रभाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं; हमारी शक्ति,संस्कृति,जीवन का आधार है। इसके मान, सम्मान, गौरव में ही हमारी उन्नति है। इसे आदर दें। जय हिन्द, जय हिन्दी! हिंदी दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।#हिंदी_दिवस He said people from various walks of life contributed significantly to enriching Hindi and it's continuously cementing the language's position and creating a strong identity on the world stage. “Many wishes to all of you on Hindi Diwas,” the prime minister said Tuesday. India celebrates Hindi Diwas on September 14 every year to mark Hindi's adoption as an official language of the nation on this day in 1949.More Related News