Himalayan Flowers: हिमालयी फूलों से खिल उठा वासुकी ताल, नीलकमल ने बढ़ाई खूबसूरती, ये फूल खिला है पहली बार
ABP News
flowers in Himalaya: पिछले 2 वर्षों में हिमालयी (Himalaya) क्षेत्रों में मानव हलचल कम हुई है. जिस कारण हिमालयी क्षेत्रों में खिलने वाले फूल (Flower) एक बार फिर से खिलने लग गए हैं.
Kedarnath Vasuki Tal Himalayan Flowers: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के हिमालयी (Himalaya) क्षेत्रों में पिछले दो वर्षों में मानव गतिविधियां कम होने से नीलकमल (Neelkamal) सहित अनेक प्रकार के फूल (Flowers) खिले उठे हैं. इन फूलों के खिलने से हिमालयी क्षेत्रों की सुंदरता भी बढ़ गई है. इन दिनों केदारनाथ से 8 किलोमीटर दूर स्थित वासुकी ताल (Vasuki Tal) के आस-पास का क्षेत्र नीलकमल, सोसरिया, हेराक्लम वालिचि सहित अन्य प्रकार के हिमालयी फूलों से गुलजार है. सोसरिया का फूल केदारनाथ के हिमालयी क्षेत्र में पहली बार पाया गया है.
सालों बाद देखने को मिले हैं फूल पिछले 2 वर्षों में हिमालयी क्षेत्रों में मानव हलचल कम हुई है. जिस कारण हिमालयी क्षेत्रों में खिलने वाले फूल एक बार फिर से खिलने लग गए हैं. वासुकी ताल के आस-पास के हिमालयी क्षेत्र सहित बुग्यालों में नीलकमल, सोसरिया, हेराक्लम वालिचि, मीठा विष सहित अन्य प्रकार के फूल खिल उठे हैं. वासुकी ताल क्षेत्र में इस प्रकार के फूल काफी सालों बाद देखने को मिले हैं. इन फूलों के खिलने के बाद हिमालयी क्षेत्र की सुंदरता देखते ही बन रही है. बुग्यालों में दूर-दूर तक ये फूल खिले हुए हैं.