
Himachal Pradesh Tourism: सैलानियों से गुलज़ार हिमाचल प्रदेश, टॉय ट्रेन में चल रही है 300 तक वेटिंग
AajTak
Railway Toy Train: गर्मी की छुट्टियों में लोग पहाड़ों पर परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाना पसंद करते हैं. ऐसे में पहाड़ों पर टूरिज्म बढ़ जाता है. इस वक्त हिमाचल प्रदेश में भारी संख्या में लोग घूमने पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के सोलन में टूरिज्म बढ़ गया है.
Himachal Pradesh, Kalka-Shimla Toy Train: मौदानी इलाकों में जब लोग भीषण गर्मी और लू से परेशान होने लगते हैं तो अक्सर पहाड़ों में छुट्टियां मनाने पहुंच जाते हैं. इन दिनों भी भारी मात्रा में लोग हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के सोलन, शिमला, चायल और कसौली इन दिनों सैलानियों से गुलजार हैं.
हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे सैलानियों के लिए वर्ल्ड हेरिटेज कालका-शिमला रेलवे ट्रैक के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन पहली पसंद बनी हुई है. रोजाना भारी तादाद में सैलानी टॉय ट्रेन में हिमाचल आ रहे हैं. कंडाघाट रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर उतानपाल सिंह नेगी के मुताबिक, टॉय ट्रेन की ऑक्यूपेंसी सौ फीसदी चल रही है. उन्होंने बताया कि 30 जून तक एंडवास बुकिंग हो चुकी है, वेटिंग का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है.
बता दें कि कालका-शिमला वर्ल्ड हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर इस समय अप एंड डाउन 14 टॉय ट्रेन और दो रेल मोटर कारें चल रही हैं. ये सभी सैलानियों से पूरी तराह पैक चल रही हैं. वहीं, सैलानियों ने बताया कि उन्हें टॉय ट्रेन का सफर उन्हें खूब भा रहा है.
गौरतलब है कि कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन को हिमालयन क्वीन कहा जाता है. ये ट्रेनें आपको बचपन की याद दिला देंगी. 96 किलोमीटर लंबा ये रास्ता 1903 में शुरू किया गया था. ये 102 सुरंगों और 82 पुलों से होकर गुजरता है. 96 किमी तक का रास्ता तेज गति से पूरा करने के लिए इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है.

बॉलीवुड के 'परफेक्शनिस्ट' आमिर खान अपना 60वां जन्मदिन (14 मार्च ) मना रहे हैं, लेकिन क्या आपको उनके 90s के कुछ अनदेखे किरदार याद हैं? कभी गैंगस्टर, कभी क्रिकेटर तो कभी संपेरा.. आमिर ने अपने शुरुआती दौर में ऐसे किरदार निभाए जिन्हें देखकर पहचानना मुश्किल होगा! तो चलिए एक नजर डालते हैं 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के अनदेखे किरदारों पर!