![Himachal Pradesh: आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के BJP में शामिल होने पर केजरीवाल बोले- अवाम को है पार्टी पर भरोसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/f4e3af36d1ae56bb0e1d3ab27dd7ef8c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Himachal Pradesh: आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के BJP में शामिल होने पर केजरीवाल बोले- अवाम को है पार्टी पर भरोसा
ABP News
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नता बीजेपी में शामिल हो गए. जिस पर अब अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि जनता को पार्टी पर भरोसा है.
आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के हिमाचल प्रदेश में रोड शो के दो दिन बाद पार्टी के बड़े नेताओं ने केजरीवाल का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. राजनीतिक जानकार इसे एक तरह से चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में सफाया बता रहे हैं. वहीं इन बयानों का अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा, 'प्रदेश की जनता को आम आदमी पार्टी पर भरोसा है.'
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी के उन नेताओं को जवाब दिया जो हिमाचल में आप का सफाया बताया रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "ये लोग मुझसे नहीं, जनता से डरते हैं. भाजपा वालों, अगर ईमानदारी से जनता के लिए काम किया होता तो इतना ख़ौफ़ ना होता, CM बदलने की नौबत ना आती, दूसरी पार्टियों के दागियों के पाँव पड़ने की ज़रूरत ना पड़ती. AAP पर लोगों को भरोसा है. AAP HP को एक कट्टर ईमानदार और देशभक्त सरकार देगी."