Himachal Landslide: मलबे में दबा था शख्स, देवदूत बन ITBP के जवानों ने बचाया.. देखें Video
NDTV India
Kinnaur Landslide: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए भयानक भूस्खलन में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे के बाद से मौके पर बचाव अभियान जारी है. 10 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए भयावह भूस्खलन में अब तक दो लोगों के जान गंवाने की पुष्टि हुई है. भूस्खलन के बाद से मौके पर राहत-बचाव अभियान जारी है. अब तक मलबे से 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. अब भी मलबे में 25 से 30 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने मौके का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में ITBP के जवान मलबे में दबे एक शख्स को बचा रहे हैं. काफी मशक्कत के बाद ITBP के जवान शख्स को बचा लेते हैं. ITBP के जवानों के बचाव अभियान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मलबे में और भी लोग दबे हैं, जिन्हें ITBP के जवानों के साथ अन्य सुरक्षाबल बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. भारतीय सेना, ITBP, NDRF और पुलिसकर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं.More Related News