Hilal Rather Joins PC: फारूक अब्दुल्ला की पार्टी NC को झटका, Hilal Rather पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में हुए शामिल
ABP News
Hilal Rather Joins PC: अब्दुल रहीम राथर के बेटे हिलाल राथर सज्जाद लोन पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए हैं. हिलाल राथर का अतीत काफी विवादास्पद रहा है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) को बड़ा झटका देते हुए पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल रहीम राथर के बेटे हिलाल राथर सज्जाद लोन पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) में शामिल हो गए हैं. हालांकि हिलाल राथर का अतीत काफी विवादास्पद रहा है. उनका नाम कई करोड़ के ऋण घोटाले और हवाला लेनदेन में आ चुका है.
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने श्रीनगर में अपने आवास पर हिलाल अहमद राथर का स्वागत किया. हिलाल के पीसी में शामिल होने की खबर जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य से उभरने वाले सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों में से एक है. सज्जाद लोन ने हिलाल राथर का स्वागत करते हुए कहा, 'राथर परिवार दशकों से NC का एक मजबूत स्तंभ रहा है और हिलाल के पीसी में शामिल होने से जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक स्पष्ट बदलाव आएगा.