![Hijab Row: BJP के मंत्री Anil बोले- Congress ने कराया देश का बंटवारा, ये कभी आतंकी तो कभी हिजाब की शक्ल में बाहर आते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/e565ef457d92472b8c88014c96b23cb3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Hijab Row: BJP के मंत्री Anil बोले- Congress ने कराया देश का बंटवारा, ये कभी आतंकी तो कभी हिजाब की शक्ल में बाहर आते हैं
ABP News
Hijab Row: हिजाब विवाद की शुरुआत पिछले महीने उडुपी गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कुछ छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज परिसर में जाने पर हुई थी, जिन्हें कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी गई.
Hijab Row: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हमेशा ही अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने एक बार फिर हिजाब विवाद को लेकर कांग्रेस पर वार किया है. विज ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर तंज कसा.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने हमेशा देश में विभाजनकारी नीतियां ही चलाईं है. वो इसके अलावा कुछ नहीं सोच सकते और इस सोच ने हिंदुस्तान का बंटवारा किया. ये बंटवारा आज तक हिंदुस्तान को चैन से रहने नहीं दे रहा. ये कभी आतंकवादी, कभी हिजाब और कभी किसी शक्ल में सामने आते हैं. विज ने कहा कि कांग्रेस खुद को सेक्यूलर कहती है लेकिन धर्म के आधार पर सबसे ज्यादा बंटवारा इनके कारण ही हुआ है.'