![Hijab Row: हिजाब विवाद को लेकर विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/b3d48436aa5c988dcc4a05a774cade8f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Hijab Row: हिजाब विवाद को लेकर विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब, जानें क्या कहा
ABP News
Karnataka Hijab Row: कर्नाटक के एक कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब का विवाद पहले पूरे राज्य में फैला और अब देश के अलावा दुनिया में भी इसकी चर्चा हो रही है.
MEA on Hijab Controversy: कर्नाटक में हिजाब पर शुरू हुआ विवाद अब पूरे देशभर में फैल चुका है. हिजाब (Hijab Row) को लेकर तरह-तरह की थ्योरी भी सामने आने लगी हैं. जबकि मामला अभी हाईकोर्ट में चल रहा है. अब इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से जवाब सामने आया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से जब इस मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, फिलहाल इसे लेकर टिप्पणी करना ठीक नहीं है.
बाहरी देशों की टिप्पणी ठीक नहीं - विदेश मंत्रालयप्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से मीडिया की तरफ से हिजाब विवाद पर सवाल किया गया, जिस पर प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा कि, यह विदेश मंत्रालय से जुड़ा विषय नहीं है. मामला कोर्ट में चल रहा है. लेकिन यह भारत का अंदरूनी मामला है और इस पर बाहर से की जा रही कोई भी टिप्पणी उचित नहीं है.