![Hijab Row: दिल्ली के शाहीन बाग में ‘हिजाब’ के समर्थन में उतरी महिलाएं, बोलीं- हम कर्नाटक की बहनों के साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/13af3b8c9e6d83c017deb8b1d2524210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Hijab Row: दिल्ली के शाहीन बाग में ‘हिजाब’ के समर्थन में उतरी महिलाएं, बोलीं- हम कर्नाटक की बहनों के साथ
ABP News
Shaheen Bagh Protest: शाहीन बाग में महिलाओं ने कर्नाटक विवाद को लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इन दिनों कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है.
Shaheen Bagh News: कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद पूरे देश में सुर्खियों में है. यह विवाद अब दिल्ली तक पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में कुछ लड़कियां हिजाब विवाद के खिलाफ सड़कों पर उतर आईं और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि हिजाब पहनना उनका संवैधानिक और धार्मिक अधिकार है और वो इसके समर्थन में प्रदर्शन कर रही हैं.
प्रदर्शन कर रही उज़्मा का कहना है कि “हिजाब पहनना हमारे धर्म का हिस्सा है. हिजाब पहनने से हमें कहीं भी रोकना नहीं चाहिए. यहां हम खड़े होकर प्रदर्शन के माध्यम से कर्नाटक में अपनी बहन को समर्थन दे रहे हैं कि हम तुम्हारे साथ हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा जब पगड़ी पहनने की मनाही नहीं है. जब मुख्यमंत्री भगवा पहन सकते हैं ,तो हिजाब पहनने में रोक क्यों.जब प्रधानमंत्री अपने पसंद का कपड़ा पहन सकते हैं तो हिजाब से दिक्कत क्यों हैं.”