
Hijab Row: क्या मध्य प्रदेश में हिजाब पर लगेगा बैन? गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया ये बड़ा बयान
ABP News
Hijab Row: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि हिजाब पर पाबंदी लगाने को लेकर राज्य सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
Narottam Mishra On Hijab Ban: कर्नाटक हिजाब विवाद की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी इस मामले पर बयान सामने आया है. उन्होंने साफ किया है कि हिजाब पर पाबंदी लगाने को लेकर राज्य सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "हिजाब (पहनने) को लेकर मध्य प्रदेश में कोई विवाद नहीं है. ऐसा कोई भी प्रस्ताव मध्य प्रदेश सरकार के पास विचाराधीन नहीं है. इसलिए कोई भ्रम की स्थिति न रहे. और जहां पर वो विवाद है वहां भी मामला न्यायालय में लंबित है. हाई कोर्ट में लंबित है."
More Related News