Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब पहनकर क्लास में नहीं मिली एंट्री, तो छात्रा ने छोड़ दी परीक्षा
ABP News
Hijab Controversy: चिक्कमगलुरु के एक स्कूल में हिजाब वाली छात्राओं को एंट्री नहीं दी, तो उनके अभिभावकों ने हंगामा किया. तभी एक छात्र ने भगवा स्कार्फ लहरा दिया. इससे बवाल बढ़ गया.
Karnataka Hijab News: कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. राज्य में 10वीं तक के स्कूल खुल गए हैं. मंगलवार को कुछ स्थानों पर हिजाब पहने आई लड़कियों को स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया गया. एक जगह जब छात्रा को हिजाब पहनकर एंट्री नहीं मिली तो उसने अपना एग्जाम ही छोड़ दिया. जबकि दूसरी तरफ एक छात्र द्वारा भगवा स्कार्फ लहराने की घटना भी सामने आई. बीते सप्ताह कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में सभी छात्रों को भगवा शॉल, स्कार्फ, हिजाब या कोई भी अन्य धार्मिक निशान पहनकर कक्षा में आने पर रोक लगा दी थी.
राज्य में सोमवार से हाईस्कूल खुल गए और स्कूलों में अधिकारियों ने हिजाब और बुर्का पहनकर आने वाली छात्राओं को अदालत के आदेश का हवाला देकर कक्षा में प्रवेश से मना किया या उन्हें हिजाब उतारने को कहा गया. मंगलवार को शिवमोगा के एक स्कूल में बुर्का पहनकर आई एक छात्रा को हिजाब हटाने को कहा गया तो उसने परीक्षा देने से इनकार कर दिया. लड़की ने मीडिया से कहा, “हम बचपन से हिजाब पहनते आए हैं और हम इसे नहीं छोड़ेंगे. मैं परीक्षा नहीं दूंगी और घर जाऊंगी.”