![Hijab Row: कमल हासन बोले- कर्नाटक में जो कुछ हो रहा वो दे रहा अशांति को दे रहा हवा, स्टूडेंट्स के बीच खड़ी की जा रही जहरीली दीवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/aba1f7b86060055400a7df67067f02cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Hijab Row: कमल हासन बोले- कर्नाटक में जो कुछ हो रहा वो दे रहा अशांति को दे रहा हवा, स्टूडेंट्स के बीच खड़ी की जा रही जहरीली दीवार
ABP News
Hijab Row: प्रियंका गांधी ने कहा, 'इस अधिकार की गारंटी भारतीय संविधान ने दी है. महिलाओं का उत्पीड़न बंद करो.
Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में जारी हिजाब पर विवाद के बीच एक्टर कमल हासन ने कहा कि जो कुछ भी वहां पर हो रहा है वह अशांति को उकसा रहा है. झूठ न बोलने वाले स्टूडेंट्स के बीच धार्मिक जहर की दीवार खड़ी की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक दीवार के आगे पड़ोसी राज्य में जो हो रहा है. वह तमिलनाडु में नहीं आना चाहिए. प्रगतिशील ताकतों को अधिक सावधान रहने का समय आ गया है.
प्रियंका बोलीं- पहनावे को लेकर बंद हो उत्पीड़न
More Related News