![Hijab Controvery: क्या छात्राओं को मिलेगी हिजाब पहनने की इजाजत? कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/fb66a9afa9615454607a1a88e4881f47_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Hijab Controvery: क्या छात्राओं को मिलेगी हिजाब पहनने की इजाजत? कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई जारी
ABP News
Hijab Row: हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) में सुनवाई हो रही है. सुनवाई दोपहर 2.30 बजे शुरू हुई.
Karnataka High Court Hearing: हिजाब विवाद (Hijab Controversy) पर कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) में सुनवाई हो रही है. सुनवाई दोपहर 2.30 बजे शुरू हुई. कर्नाटक में आज से ही प्री-यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज भी खुल गए हैं. कई क्षेत्रों से छात्रों और कॉलेज के अधिकारियों के बीच झगड़े की खबरें आई थीं, जब लड़कियों को हिजाब हटाकर कक्षा में बैठने के लिए कहा गया था. इस बीच, बागलकोट, बैंगलोर, चिक्काबल्लापुरा, गडग, शिमोगा, तुमकुर, मैसूर, उडुपी और दक्षिण कन्नड़ में धारा 144 लागू कर दी गई है.
इससे पहले मंगलवार को जब हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी तब कुंडापुरा कॉलेज के मुस्लिम छात्रों की ओर से पेश अधिवक्ता देवदत्त कामत ने हिजाब मामले और तुर्की, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका की अदालतों द्वारा धर्म और धार्मिक प्रतीकों के संबंध में दिए गए निर्णयों के बीच तुलना की.