
Hijab Controversy: अब दतिया में लगे हिजाब पहनी लड़कियों के सामने ‘जय श्री राम’ के नारे, गृहमंत्री ने दिये जांच के आदेश
ABP News
Hijab Controversy : प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया सांप्रदायिक सौहार्द की जीवंत मिसाल है और सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि राज्य में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
Hijab Row In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दतिया कस्बे में एक सरकारी कॉलेज में बुर्का और हिजाब पहने दो लड़कियों के सामने लोगों के एक समूह द्वारा ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए एक वीडियो सामने आने के बाद सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. प्रदेश के गृहमंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने जांच का आदेश देते हुए मंगलवार को दोहराया कि मध्य प्रदेश में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
वायरल की गई वीडियो में दतिया के सरकारी स्नातकोत्तर कॉलेज के परिसर में बुर्का और हिजाब पहने दो लड़कियों को प्रवेश करते देख कुछ युवकों को ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. यह घटना सोमवार 14 फरवरी की है. कॉलेज ने हाल में एक आदेश जारी किया था जिसमें छात्राओं को हिजाब सहित धार्मिक पोशाक पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.