Highway Projects: प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र के पंढ़रपुर में रखेंगे दो नेशनल हाई-वे के विस्तार की आधारशिला
ABP News
PM Modi to lay foundation: दिवेघाट से मोहोल तक करीब 221 किलोमीटर लंबा संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग और पतास से तोंदले-बोंदले तक करीब 130 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को चार लेन किया जाएगा.
Highway Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पंढरपुर में दो नेशनल हाई-वे के विस्तार की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी आज दोपहर 3.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग (नेशनल हाईवे-965) के पांच खंड और श्री संत तुकाराम महाराज पालखी मार्ग (नेशनल हाईवे-956जी) के तीन खंड को चार लेन की आधारशिला रखेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पंढरपुर की यात्रा को जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के मकसद से इसे विस्तार दिया जाएगा. महाराष्ट्र का पंढरपुर शहर संत तुकाराम और संत ज्ञानेश्वर से जुड़ा है. बयान में कहा गया कि इन राष्ट्रीय राजमार्गों के दोनों ओर 'पालखी' के लिए पैदलमार्ग का निर्माण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होगा.