![High Return Stocks: Rakesh Jhunjhunwala, Dolly Khanna के इन शेयरों ने मचाई धूम, 6 महीने में डबल हो गए पैसे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/01/861094-rakejsh-jhun1.jpg)
High Return Stocks: Rakesh Jhunjhunwala, Dolly Khanna के इन शेयरों ने मचाई धूम, 6 महीने में डबल हो गए पैसे
Zee News
शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए किसी शेयर को लेकर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala), आरके दमानी (RK Damani), आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) और डॉली खन्ना (Dolly Khanna) की ओर से हल्का सा इशारा ही काफी होता है.
High Return Stocks: शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए किसी शेयर को लेकर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala), आरके दमानी (RK Damani), आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) और डॉली खन्ना (Dolly Khanna) की ओर से हल्का सा इशारा ही काफी होता है. इन मार्केट गुरुओं के टिप्स के दम पर कई निवेशकों ने जमकर पैसे बनाए हैं. हम आपको यहां बताने जा रहे हैं इन मार्केट दिग्गजों के पोर्टफोलियो में शामिल उन शेयरों के बारे में जिन्हें बीती मार्च तिमाही में शामिल किया गया और इन शेयरों ने सिर्फ 6 महीनों में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. राकेश झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में Jubilant Ingrevia Ltd को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था और कंपनी में 6.3 परसेंट की हिस्सेदारी खरीदी थी. उनके पास कंपनी 1 करोड़ 20,000 शेयर हैं. जिनकी वैल्यू 519 करोड़ के करीब है. इस शेयर ने निवेशकों को इस साल अबतक 94 परसेंट का रिटर्न दिया है.More Related News