![High Return Stocks 2021: इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया 62 लाख रुपये, एक साल में ही दिया 6000% का रिटर्न, जानिए कंपनी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/03/888328-cash-3.jpg)
High Return Stocks 2021: इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया 62 लाख रुपये, एक साल में ही दिया 6000% का रिटर्न, जानिए कंपनी
Zee News
High Return Stocks 2021: साल 2021 में शेयर बाजार में धूम मची हुई है. कोरोना महामारी के बीच बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे हैं जिन्होंने इस बीच अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा कमाकर दिया है.
High Return Stocks in India: साल 2021 में शेयर बाजार में धूम मची हुई है. कोरोना महामारी के बीच बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. सेंसेक्स आज 53300 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे हैं जिन्होंने इस बीच अपने निवेशकों जमकर कमाई करवाई है. इन्हीं में से एक कंपनी का शेयर है Aditya Vision Limited.Aditya Vision का शेयर दिसंबर 2016 में BSE SME पर लिस्ट हुआ था. बिहार की रीटेल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र की बड़ी कंपनी Aditya Vision Limited ने भी बीते साल भर में जबर्दस्त रिटर्न दिया है. बीते एक साल का ग्राफ देखें तो इस कंपनी के शेयर ने लगातार हाई रिटर्न ही दिया है. ये शेयर जुलाई 2020 में 20.60 रुपये पर था, जबकि आज इसका प्राइस 1277 रुपये प्रति शेयर है. यानी साल भर में कंपनी का शेयर 6000 परसेंट से भी ज्यादा चढ़ चुका है. बीते एक महीने की बात करें तो इसका शेयर 607 रुपये के भाव से चढ़कर 1277 रुपये प्रति शेयर की ऊंचाई तक पहुंचा है, यानी सिर्फ महीने भर में ही इसने 110 परसेंट का रिटर्न दिया है.More Related News