
High Return Stocks: सिर्फ छह महीने में दोगुना ही नहीं, 9 गुना हुआ पैसा! इस शेयर ने किया मालामाल
Zee News
High Return Stocks 2021: Rattanindia Enterprises के शेयरों ने पिछले छह महीने में करीब 800% का रिटर्न दिया है. यह शेयर इस साल 30 अप्रैल को 4.95 रुपये का था. सोमवार यानी 4 अक्टूबर को यह 44.60 रुपये पर बंद हुआ.
नई दिल्ली: High Return Stock: साल 2021 शेयर बाजार के लिए जबरदस्त रहा है. कोविड-19 की दूसरी लहर के बावजूद पिछले एक साल में शेयर बाजार में चल रही शानदार तेजी के बीच कई शेयर जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं. दिग्गज शेयर हों या पेनी शेयर सब कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. आपको बता दें कि एक पेनी शेयर Rattanindia Enterprises के दाम में पिछले छह महीने में करीब 9 गुना बढ़त दिख रही है. इस जबरदस्त रिटर्न देने वाले शेयर ने सबको हैरान कर रखा है और साथ ही निवेशक को मालामाल बना दिया है.
दरअसल, Rattanindia Enterprises के शेयरों ने पिछले छह महीने में करीब 800% का रिटर्न दिया है. इस शेयर की कीमत इस साल 30 अप्रैल को 4.95 रुपये थी. सोमवार यानी 4 अक्टूबर को यह 44.60 रुपये पर बंद हुआ. यानी इस शेयर में अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसका निवेश 9 लाख रुपये से अधिक होता.