
High Return Stocks: राकेश झुनझुनवाला के इस शेयर ने 5 लाख को बनाया 25 लाख रुपये, 1 साल में 405% रिटर्न
Zee News
High Return Stocks: राकेश झुनझुनवाला ने इस शेयर में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, इस शेयर ने बीते एक महीने में 26 परसेंट का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल का रिटर्न 400 परसेंट से ज्यादा है.
High Return Stocks: Firstsource Solutions Limited एक बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनी है. इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को बहुत कम समय में बम्पर रिटर्न दिया है. बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पास भी इस कंपनी के शेयर हैं आज से ठीक एक साल पहले 8 जुलाई, 2020 को Firstsource Solutions का शेयर 39 रुपये पर था, आज इसका शेयर प्राइस 197.90 पैसे प्रति शेयर है. यानी इस शेयर ने बीते एक साल में 405 परसेंट का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. इस दौरान BSE Sensex ने 45 परसेंट का रिटर्न दिया है.More Related News