
High Return Stocks: तीन महीने में ही 1 लाख रुपये बन गए 7.44 लाख! शेयर ने दिया 644% का बम्पर रिटर्न, जानिए कंपनी
Zee News
High Return Stocks 2021: शेयर बाजार में कुछ ऐसे शेयर होते हैं जो गुमनाम होते हैं, लेकिन जब रिटर्न की बारी आती है तो बड़े बड़ों को पीछे छोड़ देते हैं. आज हम आपको ऐसी एक कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं.
High Return Stocks 2021: इस कंपनी का नाम है Steel Strips Infrastructures, जिसने सिर्फ तीन महीने में ही अपने निवेशकों को 644 परसेंट रिटर्न दिया है. इस पेनी स्टॉक्स पर अगर आपने दांव लगाया होता तो आप आज मोटे मुनाफे पर बैठे होते. हालांकि ऐसे शेयरों में पैसा लगाना भी खतरे से खाली नहीं होता, क्योंकि इनके वित्तीय आंकड़े इनके शेयर प्राइस से मेल नहीं खाते हैं. 11 मई, 2021 को इस कंपनी का शेयर प्राइस था 4.42 रुपये, जबकि आज ये 32.90 रुपये पर पहुंच चुका है. यानी सिर्फ तीन महीनों में ही इस शेयर ने अपने शेयरहोल्डर्स को 644 परसेंट का रिटर्न दिया है. BSE पर लिस्ट ये शेयर इस वक्त अपने लाइफ टाइम हाई पर पहुंच चुका है.इस अवधि में BSE सेंसेक्स ने 11.42 परसेंट का रिटर्न दिया है. हालांकि कंपनी का शेयर साल भर पहले 6 रुपये के आसपास था, लेकिन इसमें इस साल मई के बाद तेजी दिखना शुरू हुई.More Related News