
High Return Stocks: इस 5 रुपये के शेयर ने 50,000 रुपये को बना दिया 17.27 लाख, 3300% का दिया रिटर्न, जानिए कंपनी
Zee News
High Return Stocks 2021: Gopala Polyplast के शेयरों ने बीते एक साल से शानदार रिटर्न दिया है. लेकिन क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए. इसका फैसला आप एक्सपर्ट की सलाह पर ही करें
High Return Stocks 2021: Gopala Polyplast के शेयरों ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. एक साल के दौरान ही इस शेयर ने 3300 परसेंट से ज्यादा मुनाफा कमाकर शेयरहोल्डर्स को दिया है. आज से ठीक एक साल पहले करीब 5 रुपये का ये पेनी स्टॉक (penny stock) आज 166 रुपये से भी ज्यादा चढ़ चुका है. आज से ठीक एक साल पहले 17 अगस्त, 2020 को Gopala Polyplast का शेयर 4.81 रुपये पर बंद हुआ था. BSE पर आज इस शेयर का प्राइस 166.20 रुपये तक पहुंच चुका है, जो कि इसका लाइफ टाइम हाई है. यानी बीते एक साल में ही इसने अपने निवेशकों को 3355% का रिटर्न दिया है. Gopala Polyplast भारत में बुने हुए लेबल और पीपी बुने हुए बैग का निर्माण करती है. बुने हुए बोरों का उपयोग सीमेंट, उर्वरक, चीनी, रसायन और खाद्यान्न जैसे उद्योगों में पैकेजिंग के लिए किया जाता है.More Related News