
High Return Stocks: इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया 45 लाख रुपये, सिर्फ 1 साल में दिया 4400% रिटर्न! जानिए कैसी है कंपनी?
Zee News
High Return Stocks: इस शेयर की तेजी और इसके नतीजे मेल नहीं खाते हैं, फिर भी इसके शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है. अगर आप इसमें पैसे लगाना चाहते हैं तो पहले अपने निवेश सलाहकार से विचार विमर्श जरूर कर लें.
नई दिल्ली: High Return Stocks: BSE पर लिस्ट Gita Renewable Energy के शेयर ने आजकल सबको चौंका रखा है. इस पेनी स्टॉक ने सिर्फ एक साल में ही 4400 परसेंट का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. आज इस कंपनी का शेयर 247.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. तमिलनाडु की इस कंपनी का शेयर आज से साल भर पहले अगस्त 2020 में 5.50 रुपये पर था, लेकिन आज ये शेयर 247.65 रुपये पर पहुंच गया है. साल भर में इस स्टॉक ने 4400 परसेंट की छलांग लगाई है. जो कि इस शेयर का ऑल टाइम हाई है. इस अवधि के दौरान BSE ने 44 परसेंट का रिटर्न दिया है.More Related News