![High Return Stocks: इस शेयर ने साल भर में 1 लाख को बना दिया 28 लाख! अब बिग बुल भी लगाएंगे दांव, जानिए कौन सी है कंपनी?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/04/889594-cash-in-hands-1.jpg)
High Return Stocks: इस शेयर ने साल भर में 1 लाख को बना दिया 28 लाख! अब बिग बुल भी लगाएंगे दांव, जानिए कौन सी है कंपनी?
Zee News
High Return Stocks: Raghav Productivity Enhancers ने बीते 5 सालों में 2700% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. बिग बुल राकेश झुनझुनवाला इस कंपनी में 31 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले हैं. चलिए जानते हैं इस कंपनी के बारे में.
नई दिल्ली: High Return Stocks: बीते कुछ दिनों से एक शेयर काफी चर्चा में है, BSE में लिस्टेड Raghav Productivity Enhancers को बहुत कम लोग जानते थे, लेकिन जैसे ही खबर आई कि इस कंपनी में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला पैसा लगाने वाले हैं, ये कंपनी सभी की आंखों में चढ़ गई. जब मार्केट में ये खबर आई कि राकेश झुनझुनवाला राघव स्मॉलकैप मेटल्स और माइनिंग कंपनी प्रोडक्टिविटी में 31 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले हैं, इसके शेयरों में लगातार नौवें दिन अपर सर्किट लगा. कंपनी का शेयर 752.7 रुपये प्रति शेयर की नई ऊंचाई पर पहुंचा था, आज BSE पर ये 790.30 रुपये के भाव पर है. आज भी इसमें अपर सर्किट लगा है.More Related News