
High Return Stocks: इस शेयर ने किया मालामाल! 1 लाख रुपये को बना दिया 42 लाख, मिला 4200 परसेंट रिटर्न
Zee News
High Return Stocks 2021: Mindtree के शेयरों ने बीते 10 सालों में 4200 परसेंट का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक ने बीते एक महीने में 30 परसेंट का रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली: High Return Stocks 2021: शेयर बाजार में निवेश का मूल मंत्र है कि आप पैसे डालें और धैर्य के साथ बैठ जाएं, इससे लंबी अवधि में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. Mindtree एक ऐसी ही कंपनी है, जिसने निवेशकों को 10 साल में करीब 42 गुना रिटर्न दिया है. पिछले साल अप्रैल 2020 में बॉटम बनाने के बाद से लेकर अबतक NSE Nifty दोगुना से ज्यादा चढ़ चुका है. इस दौरान सभी सेक्टर्स का योगदान रहा, मगर स्मॉलकैप और मिडकैप अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. इस रैली में शेयर बाजार में कई मल्टीबैगर्स उभरकर सामने आए. अगर किसी ने किसी स्टॉक में लंबी अवधि तक अपना निवेश बना रखा तो उसे मोटा रिटर्न भी मिलता है. जैसा कि Mindtree शेयर में हुआ. इस स्टॉक ने 10 सालों में 41 गुना रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.More Related News