
High Return Stocks: इस शेयर ने किया मालामाल! 1 लाख रुपये को बना दिया 12.5 लाख, मिला 150 परसेंट रिटर्न
Zee News
High Return Stocks 2021: Mphasis Limited के शेयरों ने बीते 1 साल में 150 परसेंट का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक ने बीते 6 महीने में 70 परसेंट का रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली: High Return Stocks 2021: शेयर बाजार में पैसे बनाना आसान नहीं है. इसके लिए सही स्टॉक के चुनाव के साथ साथ धैर्य की भी जरूरत होती है. शेयर बाजार में कई शेयर ऐसे हैं जिन्होंने कम समय में खुद को मल्टीबैगर साबित किया है. ऐसा ही स्टॉक है लॉजिस्टिक्स कंपनी Mphasis Limited. इसके शेयरों ने निवेशकों को सिर्फ एक साल में ही मालामाल कर दिया है. Mphasis Limited के शेयरों ने सोमवार को BSE पर अपना ऑल टाइम हाई 3001.65 बनाया. Mphasis का स्टॉक बीते एक साल में 1198 रुपये से 3001.65 रुपये तक पहुंचा. इस दौरान इस शेयर ने 150 परसेंट का रिटर्न दिया है. 6 महीनों में इस शेयर ने करीब 70 परसेंट का रिटर्न दिया है. बीते एक महीने में ये शेयर 12 परसेंट के करीब मजबूत हुआ है.More Related News