
High Return Stocks: इस शेयर ने एक साल में 5 लाख कर दिया 29.25 लाख, निवेशकों को दिया 485 परसेंट का बंपर रिटर्न
Zee News
High Return Stocks: Ramco Systems Limited के शेयरों ने अपने निवेशकों को बीते 12 महीने के दौरान 485 परसेंट का रिटर्न दिया है, हालांकि बुधवार को शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ था, आज भी इसमें करीब 1 परसेंट की गिरावट दिख रही है.
High Return Stocks: शेयर बाजार में ऊंचा रिटर्न पाने के लिए सही शेयरों का चुनाव और धैर्य दोनों जरूरी है. हम आपको उन शेयरों के बारे में बताते आए हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को कम समय में ही मालामाल कर दिया. आज का शेयर है Ramco Systems Limited. Ramco Systems Limited के शेयरों ने अपने निवेशकों को बीते 12 महीने के दौरान 485 परसेंट का रिटर्न दिया है. 1 जुलाई 2020 को इस कंपनी का शेयर 107 रुपये पर था, जिसका शेयर प्राइस बुधवार को इंट्राडे में बढ़कर 626 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया. इस एक साल के दौरान सेंसेक्स ने 51 परसेंट का रिटर्न दिया है.More Related News