
High Return Stocks: इन शेयर्स ने 2021 में निवेशकों को किया मालामाल, 5043% तक बढ़े
Zee News
Share Market News: 2021 में अब तक कम से कम 760 स्टॉक दोगुने से अधिक हो गए, जबकि कम से कम 17 शेयर्स में अकेले ईयर-टू-डेट (YTD) आधार पर 1000 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.
नई दिल्ली: High Return Stocks: साल 2021 शेयर बाजार के लिए शानदार रहा. कई शेयर्स का रिटर्न निवेशकों की उम्मीदों से बढ़कर रहा है. आपको बता दें कि इस साल सेंसेक्स ने कई माइलस्टोन्स को पार करते हुये इतिहास बना दिया. इसी क्रम में 24 सितंबर 2021 को सेंसेक्स (BSE Sensex) ने पहली बार 60,000 का आंकड़ा पार किया और हरे निशान में रहते हुए 60,048 पर बंद हुआ. महज आठ महीने से भी कम में सेंसेक्स ने 50,000 से 60,000 तक का आंकड़ा पार कर लिया.
इस अवधि में कई स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया है. 2021 में अब तक कम से कम 760 स्टॉक दोगुने से भी अधिक हो गए, जबकि कम से कम 17 शेयर्स में अकेले ईयर-टू-डेट (YTD) आधार पर 1000 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. आइए जानते हैं इन खास शेयर्स के बारे में जिन्होंने निवेशकों को मालामाल बना दिया है.