High Return Stock: Happiest Minds के शेयर ने कर दिया खुश! एक साल में 5 लाख बन गए 20.24 लाख
Zee News
High Stock Return: आज हम आपको एक कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके शेयरों ने अपने निवेशकों को सिर्फ एक साल में ही 400 परसेंट का रिटर्न दिया है. लेकिन क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए. इसका फैसला आप अपने निवेश सलाहकार की सलाह पर ही लें.
नई दिल्ली: High Stock Return: Happiest Minds Technologies के शेयरों ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. सितंबर में लिस्टिंग के बाद से अबतक इस शेयर ने निवेशकों को 300 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ये लार्जकैप शेयर 17 सितंबर, 2020 को 351 रुपये पर लिस्ट हुआ था, लेकिन आज ये 1421 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग से अबतक शेयर 304 परसेंट से ज्यादा चढ़ चुका है. अगर आपने लिस्टिंग के समय इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो, आज उसकी वैल्यू 4.4 लाख रुपये होती. अगर आपने इसमें 5 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज 20.24 लाख रुपये से ज्यादा होती. मतलब आपका पैसा 4 गुना से ज्यादा बढ़ चुका होता.More Related News