
High Return Stock: इस शेयर ने किया मालामाल! एक साल में 5 लाख को बना दिया 30.69 लाख, मिला 500% का रिटर्न
Zee News
High Return Stock: शेयर बाजार में ऐसी कई कंपनियां हैं, जिसने बेहद कम समय में अपने शेयरधारकों को मोटा मुनाफा कमाकर दिया है. Mastek Limited भी उन्हीं कंपनियों में से एक है. कंपनी का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा है.
High Return Stock: Mastek Limited के शेयरों ने अपने शेयरहोल्डर्स को बीते एक साल में मालामाल कर दिया है. इस कंपनी के शेयर ने 500 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आइए एक नजर डालते हैं इस कंपनी के शेयर के परफॉर्मेंस पर. Mastek Limited का शेयर प्राइस आज से ठीक एक साल पहले 20 जुलाई, 2020 को 423.55 रुपये प्रति शेयर था. जो कि अब 2600 रुपये तक पहुंच गया है. यानी सिर्फ एक साल की अवधि के दौरान ही इस कंपनी के शेयर ने 514 परसेंट का रिटर्न दिया है. इस दौरान BSE सेंसेक्स ने 40 परसेंट का रिटर्न दिया है.More Related News