![Hibiscus For Hair: मजबूत और मुलायम बालों के लिए गुड़हल का ऐसे करें इस्तेमाल](https://c.ndtvimg.com/2020-06/iqbfq9l8_hibiscus_625x300_09_June_20.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=625,height=300)
Hibiscus For Hair: मजबूत और मुलायम बालों के लिए गुड़हल का ऐसे करें इस्तेमाल
NDTV India
Benefits Of Hibiscus For Hair: गुड़हल एक ऐसा फूल है जिसका इस्तेमाल स्किन और हेल्थ दोनों के लिए किया जाता है. गुड़हल के फूल को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
Benefits Of Hibiscus For Hair: गुड़हल एक ऐसा फूल है जिसका इस्तेमाल स्किन और हेल्थ दोनों के लिए किया जाता है. गुड़हल के फूल को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसका वनस्पतिक नाम है- हीबीस्कूस् रोज़ा साइनेन्सिस. आपको बता दें कि सिर्फ गुड़हल का फूल ही नहीं बल्कि इसकी पत्ती जड़ भी सेहत के लिहाज से बेहद गुणकारी मानी जाती हैं. आयुर्वेद में भी गुड़हल के पेड़ को एक संपूर्ण औषधि माना जाता है. इसमें विटामिन सी, मिनरल, एंटीऑक्सीडेंट, कैल्शियम, वसा, फाइबर और आयरन के गुण पाए जाते हैं. गुड़हल के फूलों की चाय को तनाव में काफी अच्छा माना जाता है. इतना ही नहीं बालों की समस्या को दूर करने के लिए भी गुड़हल का इस्तेमाल किया जा सकता है. गुड़हल बालों को कमजोर होने से बचाने में मदद कर सकता है. तो चलिए बताते हैं आपको कि बालों को हेल्दी रखने के लिए कैसे करें गुड़हल का इस्तेमाल.More Related News